70 साल के एक्टर की फिल्म ने छुड़ाए 'द राजा साब' के छक्के, सिर्फ चार दिन में ही वसूल डाला आधा बजट

70 साल के चिरंजीवी की फिल्म ने प्रभास की 'द राजा साब' को पीछे छोड़ दिया है। मेगास्टार की फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Jan 16, 2026 - 16:40
Jan 16, 2026 - 16:40
 20
70 साल के एक्टर की फिल्म ने छुड़ाए 'द राजा साब' के छक्के, सिर्फ चार दिन में ही वसूल डाला आधा बजट
Telugu cinema's megastar Chiranjeevi

तेलुगु सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उम्र उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं डाल सकती। 70 वर्ष की उम्र में उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मना शंकर वरप्रसाद गारु’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने महज चार दिनों में ही शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।रिलीज़ के चौथे दिन भी बरकरार रहा रफ्तार

चिरंजीवी, वेंकटेश, नयनतारा और कैथरीन ट्रेसा जैसे सितारों से सजी यह तेलुगु एक्शन-कॉमेडी फिल्म सोमवार, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को पीछे छोड़ती नज़र आ रही है।

चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पेड प्रीव्यू से ही शानदार शुरुआत करते हुए 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन इसने 32.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 19.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन यानी गुरुवार को करीब 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही ‘मना शंकर वरप्रसाद गारु’ की कुल चार दिनों की घरेलू कमाई 101.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

पहले चार दिन में कमाया आधा बजट

‘मना शंकर वरप्रसाद गारु’ का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है। फिल्म में चिरंजीवी कोनिडाला के साथ वेंकटेश, नयनतारा, कैथरीन ट्रेसा और सचिन खेडेकर जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म लगभग 200 करोड़ रुपये के भारी बजट में तैयार की गई है। 

मौजूदा कलेक्शन को देखते हुए फिल्म ने अपने बजट का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा पहले चार दिनों में ही वसूल कर लिया है। सेफ जोन में पहुंचने के लिए इसे अभी करीब 100 करोड़ रुपये और कमाने होंगे, लेकिन मौजूदा ट्रेंड्स से साफ है कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत निकालने में सफल हो सकती है।

यह भी पढ़ें : दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सूक येओल को 5 साल की जेल...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow