प्रदेश में 5 हजार IT एक्सपर्ट को मिलेगा रोजगार, सरकार ने बनाई आईटी सक्षम युवा योजना 2024

Jul 13, 2024 - 11:41
Jul 13, 2024 - 13:51
 49
प्रदेश में 5 हजार IT एक्सपर्ट को मिलेगा रोजगार, सरकार ने बनाई आईटी सक्षम युवा योजना 2024
प्रदेश में 5 हजार IT एक्सपर्ट को मिलेगा रोजगार, सरकार ने बनाई आईटी सक्षम युवा योजना 2024

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल के समय तय किए गए ‘मिशन 60,000’ को अब नायब सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। इस मिशन के तहत एक साल में 60 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

नायब सरकार पहले चरण में 5000 आईटी एक्सपर्ट युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए ‘हरियाणा आईटी सक्षम युवा’ योजना बनाई है। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी दी गई है।

दी जाएगी 3 महीने की ट्रेनिंग

आईटी पृष्ठभूमि वाले स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को न्यूनतम तीन माह की अवधि के लिए हरियाणा आईटी कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी। यह एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम है। इसके बाद युवाओं को विभागों, बोर्ड-निगमों, जिलों, पंजीकृत समितियों/एजेंसियों और निजी संस्थाओं में तैनात किया जाएगा। 

आईटी सक्षम युवा को पहले 6 महीनों में 20 हजार रुपए का मासिक पारिश्रमिक मिलेगा। सातवें महीने से 25 हजार रुपए मासिक इंडेंटिंग संस्थाओं द्वारा दिए जाएंगे।

नौकरी नही मिलने पर मिलेगा भत्ता

यदि आईटी सक्षम युवा को अगर कहीं नौकरी नहीं मिलती है तो उसे सरकार की ओर से 10 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। सरकार इन प्रशिक्षित आईटी सक्षम युवाओं को रोजगार के लिए नये अवसर तलाशने का काम भी करेगी। 

हारट्रोन, हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचकेसीएल) और श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित कोई अन्य एजेंसी इसमें युवाओं की मदद करेगी। श्रीविश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा उम्मीदवारों को उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र जारी किए जाएंगे।

डिजिटल दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कदम

राज्य सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्रयास एक कुशल कार्यबल और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और 21वीं सदी की डिजिटल दुनिया के लिए जरूरी वर्क फोर्स तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

इसके अलावा, यह योजना निश्चित रूप से हरियाणा को अपनी मानव पूंजी क्षमता का लाभ उठाकर, प्रौद्योगिकी-संचालित विकास के लिए एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर और राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत करके एक अग्रणी आईटी पावरहाउस के रूप में स्थापित करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow