बंबीहा गैंग के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 अप्रैल को मलेरकोटला के रहने वाले बलतेज को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और बंबीहा गैंग का सदस्य बताकर फिरौती मांगी गई।

मलेरकोटला में प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस फिरौती के तार कनाडा से भी जुड़े हैं और इस पूरे मामले में एक महिला भी शामिल है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 अप्रैल को मलेरकोटला के रहने वाले बलतेज को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और बंबीहा गैंग का सदस्य बताकर फिरौती मांगी गई। पांच करोड़ रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






