38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की शुरुआत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने किया शुभारंभ, CM नायब सिंह सैनी भी रहे मौजूद
हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है.केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और CM नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया.

हरियाणा के फरीदाबाद में 38वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला शुरू हो गया है.केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत और CM नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया. इस मेले में 42 देशों के 648 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. इस बार मेले में ओडिशा और मध्यप्रदेश की स्टेट थीम रखी गई है. मेले में 3 विशेष पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें गोवा और ओडिशा के पवेलियन मुख्य आकर्षण बने हुए हैं. ये मेला 23 फरवरी तक चलेगा...मेले में आने वाले लोगों के लिए हस्तशिल्प, लोक कलाएं, कई व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहेगा. देशभर से आए शिल्पकार, कलाकार, मूर्तिकार और हथकरघा बुनकरों ने यहां अपनी स्टॉल भी लगाईं हैं. भारत के अलावा नेपाल-भूटान जैसे देशों के उत्पाद भी यहां देखने को मिल रहे हैं.
What's Your Reaction?






