आ गए लगातार 3 Holidays, बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज व दफ्तर
कल से 3 दिन तक स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 15 से 17 नवंबर तक सरकारी छुट्टियां रहेंगी। 15 नवंबर को सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है।
पंजाब में एक बार फिर छुट्टियों की लाइन लग गई है। कल से 3 दिन तक स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 15 से 17 नवंबर तक सरकारी छुट्टियां रहेंगी। 15 नवंबर को सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जा रही है। जिसके चलते पंजाब, चंडीगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी।
इसके बाद 16 नवंबर को शहीद सरदार करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस है, जिसके चलते राज्य सरकार ने 16 नवंबर को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान पूरे राज्य में स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक इकाइयां बंद रहेंगी।
अगले दिन 17 नवंबर को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश होता है। इस दिन देशभर में स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहते हैं। ऐसे में 15 से 17 नवंबर तक 3 दिन स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। अब 3 दिन कोई सरकारी काम नहीं होगा।
What's Your Reaction?