हिमाचल में कोरोना के आए 285 नए केस, संक्रमण दर 4.30 प्रतिशत हुई

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से शिमला के एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 6616 लोगों की कोरोना जांच की गई। इनमें से 285 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं। आज की संक्रमण दर बीते वीरवार के मुकाबले 4.34 प्रतिशत से कम होकर 4.30 प्रतिशत रह गई है।

कांगड़ा जिला में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 83 नए मरीज मिले है, जबकि किन्नौर जिला में मात्र एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। 3 जिला में 10 से कम मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 483 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस भी वीरवार की तुलना में 2246 से कम होकर 2047 रह गए हैं।

कांगड़ा इकलौता ऐसा जिला बचा है जहां पांच सौ से ज्यादा एक्टिव केस बचे है। अन्य सभी जिला में 300 से भी कम एक्टिव केस रह गए है। लाहौल-स्पीति जिला में 10 और किन्नौर में 28 एक्टिव केस बचे है।