IND vs WI : रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, सीरीज पर कब्जा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को फिर हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट पर 178 रन ही बना सकी. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की यह 100वीं जीत है.

वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 68 और निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. हालांकि, ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, और विंडीज को आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद धीमी रही. वेस्टइंडीज ने छठे ओवर में 34 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. काइल मेयर्स 10 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद ब्रैंडन किंग संघर्ष करते रहे. उन्होंने 30 गेंदों में 22 रन बनाए.

8.3 ओवर में 59 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने 100 रनों की साझेदारी की. आखिरी तीन ओवर में विंडीज को जीत के लिए सिर्फ 37 रन बनाने थे. लेकिन फिर हर्षल पटेल ने आठ रन का ओवर फेंका. अब वेस्टइंडीज को 12 गेंदों में 29 रन बनाने थे. ऐसे में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पूरन अपना विकेट गंवा बैठे.

निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में पांच चौको और तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. वहीं पॉवेल 36 गेंदों में 68 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जड़े. हालांकि, ये दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

भारत के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल शानदार रहे. बिश्नोई ने अपने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट चटकाया तो चहल ने अपने कोटे के ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया.

इससे पहले आज फिर भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ईशान किशन 02 और रोहित शर्मा 19 के फ्लॉप रहने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने फिफ्टी जड़ी. दोनों ने 52-52 रनों की पारी खेली. वहीं वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रन बनाए.