पुलिस के ऑपरेशन ‘कालनेमि’ में पकड़े गए 25 फर्जी साधु, एक बांग्लादेशी भी शामिल

बाकी लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को चेतावनी देकर जमानत पर रिहा कर दिया।

Jul 12, 2025 - 10:45
Jul 12, 2025 - 10:46
 24
पुलिस के ऑपरेशन ‘कालनेमि’ में पकड़े गए 25 फर्जी साधु, एक बांग्लादेशी भी शामिल

ऑपरेशन कालनेमि के तहत देहरादून पुलिस ने साधुओं के वेश में घूम रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक है जिसे सहसपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ सहसपुर में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। बाकी लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने सभी को चेतावनी देकर जमानत पर रिहा कर दिया।

SSP अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने साधुओं के वेश में घूम रहे फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाने के आदेश दिए थे। सभी थानों को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में वह खुद भी थाना पुलिस के साथ नेहरू कॉलोनी व अन्य इलाकों में सत्यापन व जाँच के लिए घूमे थे। जाँच के दौरान कई ऐसे फर्जी बाबा दिखे जो लोगों को कई तरह से अपने जाल में फंसा रहे थे। कोई लोगों का भविष्य बता रहा था तो कोई घरेलू परेशानियाँ दूर करने के उपाय बता रहा था। इनमें से कई लोग भगवा वस्त्र पहनकर ज्योतिष की किताबें लेकर बैठे थे। ऐसे में जब उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो उनके पास कुछ भी नहीं था।

ऑपरेशन के दौरान सहसपुर में एक व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह बांग्लादेश का रहने वाला है। उसके पास से कोई भारतीय दस्तावेज़ बरामद नहीं हुआ। आईबी और एलआईयू की टीमें रुकन रकम उर्फ शाह आलम नाम के इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही हैं। गिरफ्तार किए गए बाकी 24 लोगों में से 20 से ज़्यादा दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। ज़िला पुलिस को ऑपरेशन कालनेमि को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये हुए गिरफ्तार

- प्रदीप निवासी ग्राम सुनहरी खड़खड़ी, गागलहेड़ी, सहारनपुर उत्तर प्रदेश
-अजय चौहान निवासी ग्राम कल्याणपुर, बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर
-अनिल गिरी निवासी मुबारिकपुर, अम्ब, ऊना हिमाचल प्रदेश
-मंगल सिंह निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, देहरादून
-रोझा सिंह निवासी कांवली रोड
-कोमल कुमार निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
-अश्वनी कुमार निवासी सासनी, हाथरस, उत्तर प्रदेश
-राजानाथ निवासी मोथरोवाला, सपेरा बस्ती, नेहरू कॉलोनी देहरादून
-रामकृष्ण निवासी कंसपुर शिवपुरी, जगाधरी यमुनानगर, हरियाणा
-शौकी नाथ निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुर, जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा
-मदन सिंह निवासी मटियानी, मडूवा, चंपावत
-राहुल जोशी निवासी काली देवी मंदिर, हल्दौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश
-मोहम्मद सलीम निवसी पिरान कलियर, हरिद्वार
-शिनभु निवासी अलवर, राजस्थान
-सुगन योगी निवासी अलवर राजस्थान
-मोहन जोशी निवासी दौसा, राजस्थान
-नवल सिंह निवासी अलवर राजस्थान
-भगवान सह निवासी दौसा राजस्थान
-हरिओम योगी निवासी दौसा राजस्थान
-रामकुमार निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
-गिरधारीलाल निवासी दौसा राजस्थान
-अर्जुन दास निवासी होरियो तुला, असम
-काकू निवासी टपरी बस्ती, हरिद्वार
-सुरेश लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.