उधमपुर में 2 पुलिसकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दोनों के शरीर में लगी थी गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार घटना काली माता मंदिर के पास की बताई जा रही है।
जम्मू के उधमपुर इलाके में दो पुलिसकर्मियों की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है, दोनों के शरीर में गोली लगी हुई थी जिसके बाद पुलिस जांच मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना काली माता मंदिर के पास की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उधमपुर जिला अस्पताल ले गई।
अधिकारियों के अनुसार, अभी तक की जांच में घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव पड़े देखे गए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है।
What's Your Reaction?