कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 2 छात्रा और 1 छात्र की मौत

इस घटना के बाद कुछ छात्रों का कहना है कि संस्थानों ने हमें बस एक कैश की मशीन समझ लिया है और व्यवस्थाएं कुछ नहीं देते

Jul 28, 2024 - 08:16
Jul 28, 2024 - 08:53
 137
कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 2 छात्रा और 1 छात्र की मौत
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई वहीं कुछ छात्रों ने इसे लेकर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है उनका कहना है कि ये समस्या कई सालों से हो रही थी लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। 

वहीं इस घटना के बाद कुछ छात्रों का कहना है कि संस्थानों ने हमें बस एक कैश की मशीन समझ लिया है और व्यवस्थाएं कुछ नहीं देते वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग के मुताबिक, शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर में जलभराव की सूचना मिली थी हालांकि इस घटना की जांच जारी है कि पूरा बेसमेंट पानी से कैसे भर गया तो वहीं वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।