पुलिस विभाग में 1,494 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी, मिशन रोजगार के तहत दो करोड़ से ज्यादा निजी क्षेत्र एवं एमएसएमई में रोजगार के अवसर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में युवाओं को लगातार सरकारी नौकरियां दी जा रही है, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित चौदह सौ चौरानवें युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिसमें 1374 सहायक परिचालक और एक सौ बीस कर्मशाला कर्मचारी शामिल हैं।
युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने अब तक साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी, तीन लाख पचहत्तर हजार संविदा नियुक्तियां और मिशन रोजगार के तहत दो करोड़ से ज्यादा निजी क्षेत्र एवं एमएसएमई में रोजगार के अवसर दिए हैं।
What's Your Reaction?