12वीं पास छात्रा बनी एक दिन की DM, हर किसी ने किया सैल्यूट
एक दिन के लिए बनी डीएम ने शहर में साफ-सफाई के निर्देश दिए। मिशन शक्ति के तहत फर्रुखबाद के कनौडिया इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने प्रतीकात्मक रूप से जिले की कमान संभाली जिसके बाद तत्काल लोगों की समस्याओं को सुनते हुए किस प्रकार से जिलाधिकारी के पद का निर्वहन किया जाता है, इसकी सीख ली
आप लोगों ने बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म नायक तो देखी होगी जिसमें अभिनेता अनील कपूर एक दिन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं ठीक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के जिले से सामने आया है जहां कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी शुक्ला को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया। जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठते ही छात्रा ने आई शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण भी किया। इस दौरान जिले के बड़े अधिकारी कुर्सी के बगल में ही खड़े रहे।
दरअसल मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोमवार को वैष्णवी शुक्ला को एक दिन का अधिकारी बनाया गया, अफसर बनी वैष्णवी शुक्ला ने लोगों की शिकायत सुनी साथ ही शिकायतों के निस्तारण का निर्देश भी दिया। दरअसल, वैष्णवी ने 12वीं में जिलेभर में टॉप किया जिसके बाद उन्हें आज 1 दिन का डीएम बनने का मौका मिला साथ ही बड़े से बड़े अफसर 1 दिन की डीएम बनी वैष्णवी को सैल्यूट करते हुए नजर आए।
एक दिन के लिए बनी डीएम ने शहर में साफ-सफाई के निर्देश दिए। मिशन शक्ति के तहत फर्रुखबाद के कनौडिया इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट पास छात्रा वैष्णवी शुक्ला ने प्रतीकात्मक रूप से जिले की कमान संभाली जिसके बाद तत्काल लोगों की समस्याओं को सुनते हुए किस प्रकार से जिलाधिकारी के पद का निर्वहन किया जाता है, इसकी सीख ली, प्रतीकात्मक रूप से बनी एक दिन की जिलाधिकारी वैष्णवी शुक्ला ने कहा कि वह भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करके अधिकारी बनना चाहती है आज जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है और इससे बाकी छात्रों को भी सीख लेने की जरूरत है और शिक्षा के महत्व को बताते हुए इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
What's Your Reaction?