हाथरस हादसे में अब तक 116 की मौत, शाह ने की CM योगी से बात
हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अभी तक 116 लोगों की मौत हो गई है. इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस जाएंगे. हाथरस पहुंचकर वे मृतकों के परिजनों से मिलेंगे और हादसे में घायल श्रद्धालुओं का हाल जानेंगे.
CM आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
What's Your Reaction?