हिमाचल प्रदेश करेगा दो ग्राम पंचायतों में ‘इको’ पर्यटन क्षेत्र विकसित: CM सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दो ग्राम पंचायतों में ‘इको’ पर्यटन क्षेत्र विकसित करेगी। उन्होंने इन परियोजनाओं के लिए 16.67 करोड़ रुपये मंजूर किये।

उन्होंने ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभागों को नादौन जिले की हरेता ग्राम पंचायत में तथा शिमला जिले में मशोब्रा के कामयाना ‘हिलटॉप’ (चोटी) पर इन परियोजनाओं पर काम शुरू कर देने का निर्देश भी जारी किया।

एक बयान के अनुसार सुक्खू ने कहा कि इन ‘इको’ पर्यटन परियोजनाओं के तहत विद्युतीकरण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने तथा वन्य जीव-जंतुओं एवं वनस्पतियों के संरक्षण के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर बल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास सोसायटी तथा क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह संपोषण ‘इको’ पर्यटन तथा जैव विविधता संरक्षण सुनिश्चित करने में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत राज, वन, पर्यटन एवं ग्रामीण विकास विभाग इन परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आपस में सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि हरेता में ग्रासलैंड (घास के मैदान), रात्रि ठहराव के लिए ‘ट्री हाउस’ , कैफेटेरिया, चिल्ड्रेन पार्क, सौरचालित प्रकाश व्यवस्था जैसे बुनियादी ढांचे विकसित किये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कामयाना हिलटॉप (चोटी) पर कैफेटेरिया, प्राकृतिक परिदृश्य क्षेत्र, किड्स गार्डन, देवदार जोन, बटरफ्लाई गार्डन आदि अवसंरचनाएं बनायी जाएंगी।