हरियाणा में कोरोना वायरस के आए 6 हजार से ज्यादा नए मामले,17 लोगों की मौत

covid_omicron

हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,007 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है। वहीं, हरियाणा में अब तक 10,194 लोग कोविड-19 की वजह से अपनी जान गंवा चुके है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।

गुरुग्राम जिले में सर्वाधिक 2057 नये मरीज मिले। फरीदाबाद में 808, सोनीपत में 560, अंबाला में 332, अंबाला में 297 और हिसार में कोरोना वायरस संक्रमण के 244 नए मरीज मिले। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 51,864 हो गई है।

वहीं, पंचकूला में 3, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुरक्षेत्र में 2-2, करनाल, सिरसा, यमुनानगर, झज्जर, भिवानी और नूंह में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा है। इसके अलावा हरियाणा में कल ओमिक्रॉन के 36 नए मामले सामने आए हैं।