सीएम मनोहर लाल का रोहतक दौरा, बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से दिए 2500 रुपये

हरियाणा सीएम मनोहर लाल आज रोहतक पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी और बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। इस दौरान कुछ बुजुर्ग लोगों की पेंशन कटने का मामला सीएम के सामने आया।

सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि रोहतक जिले में 160 लोगों की पेंशन कटी थी, जिनमें से 90 की दोबारा बन गई है, बचे हुए 70 लोगों की पेंशन आज शाम तक बन जाएगी। अगले महीने सबको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने रोहतक विकास सदन में जनसुनवाई के दौरान 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पिंकी से पूछा कि क्या उनका गुजारा चल रहा है? तो महिला ने कहा कि लोगों की मदद से गुजारा हो जाता है, इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से 2500 रुपये देते हुए कहा कि यह आपकी इस माह की पेंशन है।