Delhi University: शुरु हुए DU में पंजीकरण, 3 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन…

खबर दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित है जहां तीन दिन पहले छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरु हो गई है,वहीं अब तक 70 हजार सीटों के लिए 50 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं। छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 अक्टूबर तक जारी रहने वाली है, ऐसे में अभी और भी कई छात्र पंजीकरण करने वाले है।

वहीं आकंड़ो के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के यूनिवर्सिटी टेस्ट के आवेदन फॉर्म में करीब 6 लाख 14 हजार छात्रों ने डीयू को अपने प्राथमिकता विकल्प  के रुप में चुना है वहीं मंगलवार को करीब 34 हजार छात्र और सोमवार को केवल 20 हजार छात्रों ने पंजीकरण करवाया।

वहीं इस साल डीयू में कटऑफ की जगह परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन होना है, वहीं डीयू के कई कॉलेज छात्राओं को 1 से 5 फीसदी की छूट भी देते थे। लेकिन इस साल डीयू में दाखिले कटऑफ की जगह पर सीयूईटी स्कोर से एडमिशन होने हैं।