राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से ‘पूजित अक्षत’ देकर घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होना है जसको लेकर आज से विश्व हिंदू परिषद की ओर से ‘पूजित अक्षत’ देकर घर-घर निमंत्रण भेजा जाएगा। साथ ही इस निमंत्रण में ‘पूजित अक्षत’ के साथ-साथ प्रभु राम का चित्र और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा जिसे खास तौर पर इस निमंत्रण के लिए छपवाया गया है।

बता दें कि बांटे जाने वाले इस निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि सभी लोग 22 जनवरी को अपने घर के आस-पास मंदिरों में विशेष समारोह का आयोजन करें और इस दिन दिवाली जैसा ‘दीपोत्सव’ मनाएं।

गौरतलब हो कि इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बोलते हुए पूरे देशवासियों से 22 जनवरी को दीपक जलाकर दिवाली मनाने की अपील की थी।

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है यह शुभ मुहूर्त महज 84 सेकंड का ही होगा। 2 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।