यमुनानगर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पावर लिफ्टिंग अकादमी का किया उद्घाटन

हरियाणा: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यमुनानगर के गांव चाहड़ो में बनी कर्णम मल्लेश्वरी पावर लिफ्टिंग एवं उच्च प्रदर्शन कोचिंग अकादमी का उद्घाटन किया है। बता दें कि इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि 10 साल पहले खेलों के नाम पर देश में खिलड़ियों के लिए कोई भी सुविधा नहीं थी और खिलाड़ियों को देश का मान बढ़ाने के लिए बिना सुविधा ही मेहनत करनी पड़ती थी, यहां तक कि खिलाड़ियों को ट्रेन में टिकट भी नहीं मिल पाती थी।

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से केंद्र सरकार की ओर से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल के बजट को भी बढ़ाया है जिसका असर अब खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर देखा जा सकता है।