देश में कोरोना के आए 6 हजार से ज्यादा नए केस, एक्टिव केस 50 हजार पार

देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। हालांकि मंगलवार को बीते दिन के मुकाबले मामले कुछ कम आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 6,594 नए मामले सामने आए हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, एक दिन पहले सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 8,084 नए मामले सामने आए थे। कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड 50,548 हो गया।

एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.12 फीसदी है। जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.67 फीसदी दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई आई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी हो गई।