Delhi: नेशनल हेराल्ड केस में आज फिर ED करेगी राहुल गांधी से पूछताछ, अकबर रोड पर लगाई गई धारा-144

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी। आज फिर से ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है इसलिए आज फिर राहुल को बुलाया गया है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन मामले में की जा रही है। सोमवार को जिस तरह से ईडी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हंगामा किया था, उसे ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर पूरी तरह से बैरिकेट्ड लगा दिए हैं। अकबर रोड पर दोनों तरफ डबल लेयर की बैरिकेडिंग की गई है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड पर धारा 144 लगा दी है , जिससे भीड़ जमा ना हो सके। दरअसल सोमवार को राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान काफी हंगामा हुआ था। जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यह कदम उठाया है । बता दें कि अकबर रोड पर कांग्रेस ऑफिस और सोनिया गांधी का निवास है।