दिल्ली में एक बार फिर लौटा वीकेंड कर्फ्यू, जाने क्या रहेगा खुला और क्या बंद…

दिल्ली में कोरोना केस की रफ्तार तेज होते ही वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। वायरस के नए वेरियेंट ओमीक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन, संक्रमितों की संख्या में तेज इजाफे के बीच हुई दिल्ली डिजास्टर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की मीटिंग में शनिवार और रविवार को भी कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वीकेंड कर्फ्यू में क्या खुला रहेगा जबकि कौन-कौन सी गतिविधियों पर रोक रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का क्या गाइडलाइंस हैं…

क्या-क्या बंद


पूरी दिल्ली में हर शनिवार और रविवार को दिन में भी कर्फ्यू लागू रहेगा। हर रात 11 बजे से 5 बजे की नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है।

शनिवार-रविवार को गैर-जरूरी काम से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। अनिवार्य कामों से घर से निकलने की अनुमति होगी।

अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी दफ्तरों के सरकारी कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे।

क्या-क्या खुला


बसों और मेट्रो में एक सीट छोड़कर एक सीट पर बैठने का फैसला वापस ले लिया गया। अब हर सीट पर यात्रियों के बैठने की अनुमति होगी। यानी, दिल्ली में मेट्रो और बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी।

प्राइवेट दफ्तरों में क्षमता की आधी संख्या में ही कर्मचारियों को ही बुलाया जाएगा।

अनिवार्य सुविधाओं, मसलन खाना, सब्जी आदि की बिक्री नहीं रोकी जाएगी।

डेप्युटी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर कहा कि अनिवार्य सेवाओं पर पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। इनमें अस्पताल, हेल्थ सेंटर, पुलिस, अग्निशामक और आपातकालीन सेवाएं शामिल होंगी।