हरियाणा : मौसम विभाग ने जताए बारिश के आसार, “आज हल्की तो बुधवार को हो सकती है तेज बारिश”…

पश्चिमी विक्षोभ के कारण चार से छह जनवरी तक, हरियाणा का मौसम प्रभावित रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पांच जनवरी को हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार चार जनवरी को हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

पांच जनवरी को हरियाणा में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ आंधी, बिजली और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके बाद एक और तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के छह जनवरी की रात से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में 7 से 8 जनवरी के दौरान हरियाणा में फिर से बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है।