ताइवान हमेशा शांति के साथ खड़ा रहा, किए वादों से पीछे नहीं हटेगा अमेरिका- नैंसी पेलोसी

चीन की तमाम धमकियों को दरकिनार करते हुए अमेरिकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने पर चीन बुरी तरह से भड़क गया है और ताइवान की चारों तरफ घेरेबंदी कर दी है। चीन की सेना ने डराने के लिए अभ्‍यास के नाम पर ताइवान के चारों ओर 6 जगहों से मिसाइलों और गोला बारूद की बारिश शुरू कर दी है।

इस बीच चीन की धमकियों से बेपरवाह नैंसी पेलोसी ताइवान की संसद पहुंच गई हैं। उन्‍होंने ताइवानी संसद में दिए अपने भाषण में तियामेन स्‍क्‍वायर नरसंहार का जिक्र करके चीन सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पेलोसी ने कहा क‍ि अमेरिका इस इलाके में शांति के लिए आया है और ताइवान का पूरा समर्थन करेगा।

पेलोसी ने कहा कि ताइवान का अच्‍छा मित्र बताए जाने पर वह बहुत सम्‍मानित महसूस कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि ताइवान आने के उनके तीन मुख्‍य उद्देश्‍य हैं। पहला है सुरक्षा, सुरक्षा हमारे लोगों के लिए वैश्विक सुरक्षा के लिए। दूसरा अर्थव्‍यवस्‍था जितना अधिक से अधिक हो सके समृद्धि का प्रसार है। और तीसरा सुशासन।’ उन्‍होंने कहा कि दोनों संसदों के बीच अब और ज्‍यादा संवाद होगा और इसके लिए विशेष तरीके निकाले जाएंगे।