चंडीगढ़ में कोविड कंट्रोल रूम की कमान संभालेंगे स्कूल टीचर, मास्क न पहनने पर चालान भी काटेंगे

चंडीगढ़ में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कोविड कंट्रोल रूम की कमान स्कूल शिक्षक संभालेंगे। चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर्स और डाटा एंट्री आपरेटर कोविड कंट्रोल सेंटर में सेवाएं देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रभजोत कौर ने अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव के आदेशानुसार 14 टीचर्स और डाटा एंट्री आपरेटर की नियुक्ति की है, जो कि हाउसिंग बोर्ड कार्यालय सेक्टर-9 में स्थापित कोविड कंट्रोल सेंटर में लोगों के लिए अपनी सेवाएं देंगे। वहीं, गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-37बी के प्रिंसिपल और जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है

बता दें कि 14 डाटा एंट्री आपरेटर और टीचर्स की ड्यूटी लगाने के साथ ही शहर के स्कूलों में कार्यरत सी और डी क्लास कर्मचारी पहले से ही कोविड ड्यूटी में तैनात हैं। इन कर्मचारियों को मास्क न पहने पर या कोरोना नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटने से लेकर कंटेनमेंट जोन को व्यवस्थित रखने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस समय विभाग के एक हजार के करीब कर्मचारी डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत सेवाएं दे रहे हैं।