राजधानी दिल्ली में शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू में पुलिस ने वसूले इतने चलान…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू है, इस बीच इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी सेवाओं पर पाबंदी लगा दी थी।

वहीं इस बीच शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के तहत (जिसमें आपको आदेश के बारे में पता हो लेकिन फिर भी आप उसका उल्लंघन कर रहे हो) 384 प्राथमिकी दर्ज की और कोरोना वायरस के मानदंडों के उल्लंघन करने पर 1 हजार 484 लोगों के चालान काटे।

बता दें दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से 55 घंटे का कर्फ्यू लागू है, जिसके तहत सोमवार सुबह 5 बजे तक बिना किसी इमरजेंसी काम या फिर जरुरी काम के बिना बाहर निकलने पर रोक लागू है।