पंजाब चुनाव 2022: पिछले चुनाव के मुकाबले 7.58 प्रतिशत बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पंजाब में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस करुणा राजू ने कहा कि राज्य में 14,751 स्थानों पर 24689 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में इनकी संख्या 7727 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16962 होगी। 18 से 19 वर्ष की आयु के 278969 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

डा. एस करुणा राजू ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से पंजाब में केंद्रीय हथियारबंद सुरक्षा दस्तों की 75 कंपनियां भेजी गई हैं और 10 जनवरी तक 50 कंपनियां राज्य में पहुंच जाएंगी।