कोरोना वायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटो में आए 861 नए केस, 6 लोगों की मौत

Corona

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 861 नए मामले आए हैं. कोरोना के मामलों में 18.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वहीं, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस दौरान 929 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस समय रिकवरी रेट 98.76% है.

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय केसों की संख्या वर्तमान में 11,058 रहे गई है. वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,03,383 हो गई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.32% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.23% है. अब तक 79.41 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है.

पिछले 24 घंटों में 2,71,211 कोरोना टेस्ट किए गए है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की 2,44,870 वैक्सीनेशन लगाई गई है. भारत में अब तक कुल 1,85,74,18,827 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.