लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक करीब 44.13 फीसदी हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 6,841 निरीक्षक और उप-निरीक्षक, 39,642 मुख्य आरक्षी और आरक्षी तथा 28,784 होमगार्ड के अलावा प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की 60 कंपनियां और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 239 कंपनियां तैनात की गयी हैं।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर अपराधियों द्वारा कथित तौर पर अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल किए जाने से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रयागराज निवासी फूलचंद गुप्ता ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा अभिषेक राज गुप्ता बरौला गांव में किराए के मकान में रहता था और उसने 23 अप्रैल को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि युवक के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि साइबर अपराधियों ने उनके बेटे का अश्लील वीडियो बना लिया था और उस वीडियो के माध्यम से वे लोग उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और मोटी रकम मांग रहे थे और पैसे ना देने पर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी दे रहे थे।

शिकायत में युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने परेशान हो कर ब्लैकमेल किए जाने की जानकारी दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता के अनुसार साइबर अपराधियों के जाल में फंसे उनके बेटे ने 23 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश: पेड़ से टकराकर पलटी कार, चार लोगों की मौत

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-बक्सर राजमार्ग पर बुधवार की रात लगभग साढ़े दस बजे फेफना से चितबड़ागांव की ओर जा रही एक कार एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई।

केंद्र में सरकार बदलने पर हट सकती है उत्तर प्रदेश की भी सरकार : डिंपल

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार को हटाने की जिम्मेदारी युवाओं की है और केंद्र में भाजपा की सरकार हटने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इस पार्टी की सरकार हट सकती है।

मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ”2024 का लोकसभा चुनाव कहीं ना कहीं संविधान और लोकतंत्र को बचाने का भी चुनाव है। समाज का हर वर्ग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। भाजपा के लोग झूठी बातें फैलाते हैं। अब पूरा प्रदेश और देश जान गया है कि यह झूठ और लूट की सरकार है।”

डिंपल ने कहा, ”हमें यह चुनाव बहुत बारीकी के साथ-साथ चालाकी से भी लड़ना है। हमारा उद्देश्य यही होना चाहिए कि जो सरकार संविधान को मिटाना चाहती है और संविधान के माध्यम से हमें मिलने वाले राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों और सम्मान को छीनना चाहती है, उसको हटाने का यह सही समय है। अगर यह सरकार केंद्र से हटती है तो उत्तर प्रदेश से भी यह सरकार हट सकती है।”

उन्होंने कहा, ”हम सभी जानते हैं कि किस तरह से चुनावी बॉण्ड के माध्यम से भाजपा ने पूरे देश में भ्रष्टाचार फैलाया है। भाजपा सरकार ने अग्नि वीर योजना लाकर देश को नीचा दिखाने का काम किया है। यह केवल चार साल की नौकरी की योजना है। मैं समझती हूं कि ऐसी सरकार को हटाने का दायित्व सभी युवाओं का है।”

सपा सांसद ने किसी का नाम लिये बगैर कहा, ”आप सब हमारा परिवार हैं और जिनके परिवार नहीं हैं, वह यह नहीं समझ पाएंगे कि परिवार के साथ भावनात्मक रिश्ता क्या होता है।”

डिंपल ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन चुनाव जीत रहा है, केवल इतना जानना बाकी है कि कितने अंतर से जीतते हैं और क्या हम अपनी पिछली जीत का अंतर और बढ़ा पाते हैं या नहीं।

उन्होंने भाजपा पर राशन में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा, ”आज से 10 साल पहले सरकारी राशन में केरोसिन तेल के साथ—साथ दाल, गेहूं और चावल मिलता था। इन लोगों (भाजपा सरकार) ने राशन में भारी कटौती कर दी है। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति जघन्य अपराधों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।”

भाजपा द्वारा मैनपुरी सीट से प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह को मैदान में उतारे जाने के बारे में डिंपल ने कहा, ”मैं समझती हूं कि लोग समझ गए हैं कि उन्हें क्यों उतारा गया है क्योंकि वे जानते हैं कि जयवीर सिंह दबाव की राजनीति में भरोसा करते हैं। इस बार सपा रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करेगी।’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान जयंती पर दी लोगों को शुभकामनाएं

उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रदेश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के बीच अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी… Continue reading उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने हनुमान जयंती पर दी लोगों को शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सिविल कार्मिकों को ‘‘सिविल सेवा दिवस’’ की बधाई और शुभकामना देते हुए उनसे पूर्ण समर्पण और परिश्रम के साथ कर्तव्य पथ पर गतिशील रहने की अपेक्षा की है।

योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ सभी कर्तव्यनिष्ठ सिविल कार्मिकों को सिविल सेवा दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस शुभ अवसर पर कामना है कि आप सभी पूर्ण समर्पण और परिश्रम के साथ अपने कर्तव्य पथ पर सदा गतिशील रहें।’’

योगी ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा, ‘‘ विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प की सिद्धि में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।’’

भारत सरकार ने वर्ष 2006 से प्रत्येक वर्ष 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाने की शुरुआत की। इसे सिविल स्वयंसेवकों को नागरिकों के लिए समर्पित करने, लोकसेवा तथा कार्य में बेहतरी के लिए उनको प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।

लोकसभा चुनाव: मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन, कल ही हुआ था इस सीट पर मतदान

बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर कल ही मतदान हुआ था।

उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित, प्राची निगम ने हासिल किया प्रथम स्थान

शिक्षा निदेशक ने बताया की 10वीं कक्षा के 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि इंटरमीडिएट के 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

रवि किशन को पति कहने वाली महिला पर FIR दर्ज, 20 करोड़ रुपए मांगने का आरोप

गोरखपुर से सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ल की पत्नी होने का दावा करने वाली मुंबई के मलाड की अपर्णा समेत 6 के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया है। रवि किशन की पत्नी प्रीती शुक्ला ने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोपी अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर उनके पति राजेश… Continue reading रवि किशन को पति कहने वाली महिला पर FIR दर्ज, 20 करोड़ रुपए मांगने का आरोप

लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में SP, BSP और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा- केशव प्रसाद मौर्य

देश में संविधान के खतरे में होने के विपक्षी नेताओं के आरोप पर मौर्य ने कहा कि वे डरे हुए हैं, क्योंकि वे भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे हुए हैं।