Youtubers की बल्ले बल्ले, YouTube से पैसा कमाना हुआ अब और भी आसान!, जल्द आ रहा है ये नया फिचर

आज का दौर क्रिएटर्स का दौर है. यूट्यूब से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर आज कल हर कोई कंटेंट देख और डाल रहा है. ऐसे में यूट्यूब आज हर उम्र के लोगों की जरूरत बन गया है. चाहे मनोरंजन हो, न्यूज देखना हो, खाना बनाना हो या फिर हेल्थ से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना हो आज सब कुछ यूट्यूब पर उपलब्ध है, अब इसी के तहत YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर ‘Hype Button’ लॉन्च किया है. बता दें कि यूट्यूब ने 5 लाख से कम सब्सक्राइबर वाले चैनल के लिए "हाइप" फीचर की शुरुआत की है.

Sep 20, 2024 - 08:24
Sep 20, 2024 - 08:25
 186
Youtubers की बल्ले बल्ले, YouTube से पैसा कमाना हुआ अब और भी आसान!, जल्द आ रहा है ये नया फिचर
Advertisement
Advertisement

आज का दौर क्रिएटर्स का दौर है. यूट्यूब से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म पर आज कल हर कोई कंटेंट देख और डाल रहा है. ऐसे में यूट्यूब आज हर उम्र के लोगों की जरूरत बन गया है. चाहे मनोरंजन हो, न्यूज देखना हो, खाना बनाना हो या फिर हेल्थ से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना हो आज सब कुछ यूट्यूब पर उपलब्ध है, अब इसी के तहत YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर ‘Hype Button’ लॉन्च किया है. बता दें कि यूट्यूब ने 5 लाख से कम सब्सक्राइबर वाले चैनल के लिए "हाइप" फीचर की शुरुआत की है.

कैसे करेगा काम यूट्यूब हाइप बटन ?

YouTube ने इस फीचर को ट्रायल के बाद यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है. इस नए फीचर का मुख्य उद्देश्य नए और उभरते क्रिएटर्स की सहायता करना है. कई बार अच्छे कंटेंट के बावजूद, नए क्रिएटर्स ज्यादा व्यूअर्स तक नहीं पहुंच पाते. YouTube का कहना है कि यदि किसी चैनल के 5 लाख से कम सब्सक्राइबर हैं, तो व्यूअर्स उस चैनल के वीडियो को 'हाइप' कर पाएंगे. यह फीचर वीडियो को शेयर या लाइक करने से अधिक असरदार होगा।

अब यूट्यूब हाइप किए गए वीडियो को करेगा प्रमोट 

YouTube के अनुसार, जब कोई व्यूअर 'Hype Button' पर टैप करेगा, तो इससे हाइप्स जमा होते रहेंगे, और वीडियो लीडरबोर्ड पर ऊपर उठेगा। हफ्ते के सबसे ज्यादा हाइप किए गए वीडियो 'न्यू वीडियो' सेक्शन में दिखाए जाएंगे, जिससे यूजर्स को यह पता चल सकेगा कि किन वीडियो को सबसे अधिक हाइप मिला है. इसका परिणाम यह होगा कि इन वीडियो की अधिक से अधिक व्यूअर्स तक पहुंच होगी और नए क्रिएटर्स को और अधिक एक्सपोज़र मिलेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow