यमुना का जलस्तर घटा, लेकिन नहीं घटी लोगों की परेशानी

दिल्ली में यमुना के जलस्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से ऊपर है. आपको बता दें कि यमुना का रिकॉर्ड उफान की वजह से बीते पांच दिन से दिल्ली में बाढ़ की मार पड़ रही है.

दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है और कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. दिल्ली सरकार, NDRF समेत पुलिस प्रशासन दिल्ली की स्थिति सामान्य करने की कोशिश में लगे हैं. लाल किला, आईटीओ, सुप्रीम कोट, निगम बोध घाट समेत तमाम जगहों पर पानी ही पानी है.

इस बीच दिल्ली के लिए चुनौतियां भी कम नहीं है. मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. राहत की बात ये है कि अब दिल्ली इलाकों में बाढ़ का पानी कम हो गया है. जिसकी वजह से स्थिति जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.