पंजाब में बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न, राहत कार्य जारी

पंजाब में बाढ़ के हालात से लोग बेहाल हैं, अभी प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं और बाढ़ से हो रहे नुकसान की खबरें लगातार आ रही है. बाढ़ से घग्गर नदी के आस-पास के इलाकों में अब भी संकट बरकरार है.

मनसा के चांदपुरा में तीस फीट तक घग्गर का किनारा टूट गया, जिस कारण आस-पास के इलाके जलमग्न हो गए. इस सबके बीच आसपास के इलाकों रोपड़, एसबीएस नगर, लुधियाना, होशियारपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं 16 से 19 जुलाई तक पंजाब में रुक-रुक कर बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग पहले ही जारी कर चुका है. उधर पंजाब में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. नदियों का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. सतलुज नदी के किनारों पर सतर्कता बढ़ाई गई है.

वहीं तमाम तरह की हिदायतों के बीच सोमवार से ऑफिस का समय भी बदला गया है, अब पुराने समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सरकारी दफ्तरों को खोला जाएगा.