सुरंग में फंसे श्रमिकों का Yellow Alert के बीच रेस्क्यू बनी चुनौती, वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू की तैयारी

उत्तरकाशी : निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है इसी बीच यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसके बाद यह अलर्ट रेस्क्यू अभियान में बड़ी बाधा बन सकती है।

बता दें कि यहां सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 15 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सभी श्रमिक सुरक्षित है और अभी हाल ही में कुछ दिन पहले उन मजदूरों से वाकी-टाकी के जरिए बात भी हुई थी साथ ही इस सुरंग में पानी की आपूर्ति के लिए पहले से ही बिछी हुई पाइप लाइन के जरिए मजदूरों तक खाना-पानी और दवाइयां भी पहुंचाई जा रही है।

इस आखिरी पड़ाव में कोई-कोई अड़चन आ रही है कभी ऑगर मशीन खराब हो जाती है तो कभी मौसम अड़चन डाल देती है। हालांकि प्रशासन ने अब सभी चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है और इस बचाव कार्य को तेज कर दिया है साथ ही विशेषज्ञों ने वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए रेस्क्यू की तैयारी कर ली है।