कौन हैं माधवी लता? जिनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैं मुरीद

कौन हैं माधवी लता? जिनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हैं मुरीद

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक भाजपा नेत्री, जो लोकसभा प्रत्याशी भी हैं, उनके साक्षात्कार को देखने की अपील की थी. और ये भाजपा नेत्री और कोई नहीं बल्कि दिग्गज मुस्लिम नेता और हैदराबाद से कई दफा सांसदी जीत चुके असद्दुदीन ओवैसी को आगामी लोकसभा चुनाव में चुनौती देने वाली माधवी लता हैं.

बच्चों को कभी नहीं भेजा स्कूल

चार बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले AIMIM चीफ असद्दुदीन ओवैसी की मुश्किलें इस लोकसभा चुनाव में बढ़ी हुई है. भाजपा ने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजसेवी और प्रखर वक्ता माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है. माधवी लता लंबे समय से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही हैं. इससे पहले माधवी लता कभी सक्रिय राजनीति में नहीं रहीं. लेकिन अपने भाषणों और भजनों से काफी चर्चा में रहीं.

इनके जीवन की एक रोचक पक्ष यह है कि इन्होंने कभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. लेकिन इसके बावजूद आज बेटे और बेटी आईआईटी में पढ़ रहे है. इस संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य ज़रूरत ये थी कि बच्चे कभी रोते हुए स्कूल ना जाएं. मैं 25-30 साल तक टीचर भी रही हूं. मैं बहुत छोटी उम्र से पढ़ा रही हूं. जब 17 साल की थी, तब भी मेरी क्लास में कोई बच्चा रोया नहीं.

एक लाख वोट से हार जाएंगे ओवैसी

उन्होंने कहा कि “20 साल की समाज सेवा का काम है. 8-10 महीने पहले मैंने हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में फ्री में 1008 नॉर्मल डिलिवरी करवाने का ऐलान किया. मेरे सिर्फ़ इस काम को देखकर दिल्ली में बैठे मोदी भाई ने मुझे मौक़ा दिया. वो मुझसे मिले नहीं हैं, वहीं से बैठकर मेरे काम को देखते हुए मुझे मौका दिया है.” माधवी लता मुस्लिम समाज को लेकर भी काफी प्रखर हैं.

उन्होंने कई बार मुस्लिम महिलाओं या उस समाज पर हो रहे अन्याय पर खुलकर बोला है. उनसे जब पूछा कि क्या आपको मुस्लिम समाज वोट करेगा तो माधवी लता ने जवाब दिया कि “मुसलमान हमको बराबर वोट देंगे. लेकिन हम उसके लिए काम नहीं कर रहे हैं. हैदराबाद की राजनीति इतनी सेक्यूलर है कि बेचारे मुसलमान भी उतने ग़रीब हैं, जितने हिंदू हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया कि ओवैसी इस बार एक लाख वोट से हार जाएंगे.” माधवी लता के चुनावी मैदान में आने से हैदराबाद लोकसभा सीट का मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है. बात दें, माधवी लता को गृह मंत्रालय ने Y+ की सुरक्षा भी दी है.