Weather Update: IMD का दिल्ली में बारिश को लेकर फिर अलर्ट, पहाड़ों पर भी बर्फबारी के आसार

उत्तर भारत समेत देश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटे में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर दस्तक देगा जिसके असर से राजस्थान पर एक चक्रवाती सिस्टम बनने वाला है। वहीं आपको बताए गणतंत्र दिवस के बाद जहां दिल्ली में लोगों को धूप के दर्शन हुए तो वहीं अब एक बार फिर से आसमान में काले बादल छाने वाले हैं। साथ ही कहा जा है रविवार को एक बार फिर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

IMD के अनुसार, 29 जनवरी को दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं इसके साथ तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अगर बात करे बीते 24 घंटे की तो दिल्ली व एनसीआर में शुक्रवार से ही बर्फीली हवाएं चल रही थी। जिससे दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।