PM मोदी कल पहुंचेंगे राजस्थान, भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजस्थान के भीलवाड़ा में आसींद के मालासेरी डूंगरी में भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बता दें कि भगवान श्री देवनारायणजी गुर्जर समाज के प्रमुख आराध्य भगवान है इसलिए यह दौरा भी विशेष माना जा रहा है क्यूंकि PM मोदी राजस्थान में चुनावी साल में गुर्जर समाज को आध्यात्मिक मंच से बड़ा सियासी संदेश भी दे सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 महीने में राजस्थान का यह तीसरा दौरा है।

प्रधानमंत्री सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक मालासेरी डूंगरी पर अवतरण दिवस के समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह सबसे पहले भगवान श्रीदेवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लाखों लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। मालासेरी डूंगरी पर कार्यक्रम के दौरान 3 से 4 लाख लोग जुटने की सम्भावना है। इनमें बड़ी तादाद गुर्जर समाज के लोगों की होगी।