Weather News: बारिश से हरियाणा के लोगों को मिली राहत की सांस, पंजाब में भी गिरा पारा

Weather News: बारिश से हरियाणा के लोगों को मिली राहत की सांस, पंजाब में भी गिरा पारा

Weather News: शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब में हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. साथ ही इस बारिश से हरियाणा के लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिली है.

वहीं, दिल्ली में भी बारिश हुई. जिससे दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, पंजाब में भी कई जगहों पर तेज से हल्की बारिश देखने को मिली है.

हरियाणा में प्रदूषण से मिली राहत

पिछले कई दिनों से खतरनाक प्रदूषण से जूझ रहे हरियाणा और दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, आज भी उत्तर-पश्चिमी हवाएं शुरू हो जाएंगी जो अगले दो-चार दिनों तक जारी रहेंगी

पंजाब में गिरा पारा

पंजाब में शुक्रवार को हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. जिसके बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो आने वाले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है.

लेकिन तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसे में लोगों को दिन में भी ठंड का सामना करना पड़ सकता है.