हथिनी कुंड बैराज पर बढ़ा जलस्तर, खतरे के निशान के पास पहुंची यमुना

यमुनानगर में हथिनी कुंड बैराज का पानी लगातार बढ़ रहा है. अगले कुछ घंटों में यमुना खतरे के निशान को पार कर सकती है, जिसके चलते लोगों से यमुना के निचले इलाकों से दूर हटने की अपील की गई है.

हथिनी कुंड बैराज पर इस समय यमुना का जलस्तर 71 हजार क्यूसेक से ऊपर है. हालांकि, पिछले साल तक 70 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी होने के बाद नहरों को बंद करके बैराज के गेट खोल दिए जाते थे, लेकिन इस बार हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसेक पानी होने के बाद ही हथिनी कुंड बैराज के गेट खोले जाएंगे.

ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हरियाणा के बाकी हिस्सों को नहरों के माध्यम से पानी मिलती रहे. आपको बता दें कि यमुना का जलस्तर पहाड़ी इलाकों पर हो रही बारिश पर निर्भर है.