CM भगवंत मान ने लोगों से की अपील, बोले-‘ यह एक प्राकृतिक आपदा है इससे घबराएं नहीं’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में हो रही लगातार भारी बारिश को प्राकृतिक आपदा बताया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसी बीच राज्य की जनता से शांति बनाए रखने और धैर्य रखने के लिए अपील भी की है उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश एक प्राकृतिक आपदा है इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है सरकार आपके साथ है और सरकार हरसंभव आपकी सहायता करने के लिए तत्पर है।

इसी बीच पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत भुल्लर समेत कई मंत्रियों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया और हालातों का जायजा लिया। साथ ही पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जुलाई 2023 तक छुट्टी घोषित कर दी है इसकी जानकारी खुद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर दी है।

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में सभी स्कूल 13 जुलाई तक रहेंगे बंद।