विराट कोहली की डीपफेक वीडियो वायरल, शुभमन गिल के लिए कही ये बात मच गया बवाल !

पिछले 48 घंटों से सोशल मीडिया पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल को लेकर काफी कुछ रह रहे हैं. जिसको सुन लोग हौरान दिखाई दे रहे हैं.

Aug 29, 2024 - 18:44
 68
विराट कोहली की डीपफेक वीडियो वायरल, शुभमन गिल के लिए कही ये बात मच गया बवाल !
virat-kohli-deepfake-video
Advertisement
Advertisement

मैं शुभमन गिल को करीब से देख रहा हूं, वह प्रतिभाशाली हैं, इस बात में कोई शक नहीं. लेकिन उम्मीद दिखाना और एक महान खिलाड़ी बनने में अंतर होता है. पिछले 48 घंटों से सोशल मीडिया पर भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल को लेकर काफी कुछ रह रहे हैं. जिसको सुन लोग हौरान दिखाई दे रहे हैं.

विराट का भी डीपफेक वीडियो वायरल

लेकिन विराट कोहली का चेहरा दिखाते हुए यह वीडियो नकली है. विराट कोहली का 33 सेकंड डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें
विराट कोहलीको शुभमन गिल के बारे में बात कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि गिल में क्या कमी है और एक लंबा सफर तय करना है. यह वीडियो तो डीपफेक है ही लेकिन इसने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के गलत इस्तेमाल और इसके खतरे पर सवाल उठाए हैं.

 

इस एडिटेज वीडियो को इंटरनेट पर काफी लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कह रहे हैं, ‘मैंने गिल को काफी करीब से देखा है. इस बात में कोई शक नहीं कि वह बहुत प्रतिभाशाली हैं. लेकिन उम्मीद दिखाना और एक लीजैंड बनने में बहुत अंतर है.

https://x.com/CricketopiaCom/status/1828474007366312034

 इसी वीडियो में पूर्व कप्तान को यह कहते हुए दिखाया गया है, ‘गिल की तकनीक अच्छी है, लेकिन वह हमसे आगे नहीं निकला है. लोग बात करते हैं कि वह अगला विराट कोहली होगा. लेकिन मैं एक बात साफ कर देता हूं कि सिर्फ एक विराट कोहली है. और कोई दूसरा नहीं. मैंने जिस स्तर के गेंदबाजों को खेला है, और जिन परिस्थितियों में खेला है. वह अलग है. भारतीय क्रिकेट में सिर्फ भगवान (सचिन तेंदुलकर) हैं और फिर विराट कोहली. कोई दूसरा नहीं.

विराट के
डीपफेक पर फैंस कर रहे आलोचना

जानकारी के मुताबिक
यह वीडियो 27 अगस्त को पोस्ट किया गया था. और इसे टि्वटर पर लाखों लोग देख चुके हैं. कई लोगों ने इस तरह की तकनीक को काफी खतरनाक बताया है. और इस तकनीक की आलोचना की है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow