रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल
रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस मौके पर विनेश फोगाट ने कहा कि बीजेपी जब हमें सड़कों पर घसीट रही है, तब तमाम विपक्षी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की. बता दें कि खेल से राजनीति में एट्री लेने वालीं विनेश ने रेलवे पद से इस्तीफा भी दे दिया है. माना जा रहा है कि दोनों कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस मौके पर विनेश फोगाट ने कहा कि बीजेपी जब हमें सड़कों पर घसीट रही है, तब तमाम विपक्षी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं.
विनेश ने कहा, आज मैं देश सेवा के संकल्प के साथ कांग्रेस में शामिल हो रही हूं. हमारे हाथ में जो होगा, हम अपने लोगों का भला करूंगी. उन्होंने कहा कि जब हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी बीजेपी ने हमें फुंके हुए कारतूस समझ लिया था. बीजेपी आईटी सेल लगातार इसे साबित करने में लगी थी. लेकिन ओलंपिक में हमने खुद को साबित किया.
क्या बोले बजरंग पुनिया?
इस मौके पर बजरंग पुनिया ने कहा, बीजेपी कह रही है कि हमारा मकसद राजनीति था. हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई नहीं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर हमने बीजेपी की महिला सांसदों से भी साथ होने को कहा था, लेकिन वे नहीं आए. उस वक्त हमारे साथ सभी विपक्षी पार्टियां खड़ीं थीं. सिर्फ बीजेपी ही हमारे खिलाफ थी. हम राजनीति में आ रहे हैं, अब हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे.
What's Your Reaction?