बटाला में विजिलेंस टीम की रेड, SDM से 3 घंटे की पूछताछ
पंजाब के बटाला शहर में शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में विजिलेंस ब्यूरो ने SDM विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा। इस दौरान करीब 3 घंटे पूछताछ की गई।
पंजाब के बटाला शहर में शुक्रवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई में विजिलेंस ब्यूरो ने SDM विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा। करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम ने रात साढ़े 12 बजे तक पूछताछ की और उसके बाद SDM को गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।
विजिलेंस टीम ने मारा छापा
सूत्रों के मुताबिक, विजिलेंस की टीम गुप्त तरीके से रात करीब 9 बजे बटाला स्थित SDM विक्रमजीत सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। छापेमारी की जानकारी किसी को भी नहीं दी गई। कार्रवाई के दौरान केवल विजिलेंस अधिकारी और बटाला पुलिस ही मौजूद थे। साथ ही, अधिकारियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया और SDM से कई सवाल किए।
तीन घंटे चली पूछताछ
विजिलेंस टीम करीब तीन घंटे तक घर के अंदर मौजूद रही। पूछताछ और तलाशी पूरी होने के बाद अधिकारियों ने SDM विक्रमजीत सिंह को अपने साथ ले गई। इसके बाद टीम ने सरकारी आवास को सील कर दिया। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कार्रवाई किस केस से जुड़ी है या SDM को हिरासत में लिया गया है या नहीं।
लाखों रुपय हुए बरामद
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है। हालांकि इस बारे में विजिलेंस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार या अनियमितताओं के संदेह के कारण की गई है।
टीम ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया
जब विजिलेंस अधिकारी SDM को लेकर बाहर आए, तो मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने कई सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना चले गए। पूरी कार्रवाई के दौरान विजिलेंस की टीम ने गोपनीयता बनाए रखी। बता दें कि देर रात हुई इस कार्रवाई से जिला प्रशासन और अफसरशाही में हलचल मच गई है। विजिलेंस ने अभी तक किसी आधिकारिक बयान में छापे की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही इस कार्रवाई पर पूरी रिपोर्ट जारी कर सकता है।
What's Your Reaction?