पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री के पोते व‍िभाकर शास्त्री ने दिया Congress का दामन छोड़ BJP में हुए शामिल

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। विभाकर शास्त्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपिंदर सिंह और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में लखनऊ में भाजपा का हाथ थामा है।

बता दें कि विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित पोस्ट में अपने त्यागपत्र की घोषणा की।

भाजपा में शामिल होने के बाद व‍िभाकर शास्त्री ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि ”मैं मेरे लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे मेरे दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर म‍िलेगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार काम करूंगा।”