Farmers Protest : अपनी मांगों पर डटे हैं किसान, प्रदर्शन, झड़प और महाजाम

Farmers Protest : अपनी मांगों पर डटे हैं किसान, प्रदर्शन, झड़प और महाजाम

किसान एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ ही कई मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. वहीं, उन्हें रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमाओं और साथ ही दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेडिंक कर रखी है. जिससे सड़क पर लंबा जाम लग रहा है.

पहले भी आंदोलन कर चुके हैं किसान

बता दें दो साल पहले 378 दिनों तक चले आंदोलन के बाद किसान एक बार फिर सड़क पर हैं. मोडिफाइड ट्रैक्टर, कई महीनों के राशन से लोडेड गाड़ियां और बड़े-बड़े काफिले लेकर किसान मंगलवार को ‘दिल्ली कूच’ के लिए निकल पड़े. वजह रही, एमएसपी और इसके अलावा उनकी अन्य मांगें, जिन पर उनके मुताबिक सरकार से सही-सही जवाब नहीं मिल सका. 12 फरवरी को किसानों की केंद्रीय मंत्रियों से हुईं बैठक बेनतीजा रही और फिर मंगलवार को शुरू हुआ प्रदर्शन, झड़प और पंजाब से लेकर एनसीआर तक सड़कों पर जाम का आलम है.

पुलिस पूरी तरह अलर्ट

वहीं पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. देखा जाए तो दिल्ली को सुरक्षित बनाने के लिए बॉर्डर को सील किए गए हैं, दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. प्रदर्शन और सुरक्षा के बीच दिल्ली की जनता सड़कों पर फंस गई है. लंबे जाम होने के कारण लोगों को घंटों रोड पर इंतजार करना पड़ रहा है. जैसे ही किसान आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं वैसे ही पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है.