Uttarakhand: श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम में बर्फबारी

उत्तराखंड के श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ और श्री हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने तथा चमोली एवं रुद्रप्रयाग जिलों के निचले इलाकों में बारिश होने से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है।

वहीं, राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में विभिन्न स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे।मंदिर समिति के एक अधिकारी ने बताया कि बद्रीनाथ में रविवार से दो दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हुई है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कहा कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान, नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के बड़े क्षेत्र बर्फ से ढक गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में काफी गिरावट हुई है।