उत्तराखंड: बारिश और भूस्खलन बनी आफत, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को किया बंद

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई इलाकों से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है जिसके कारण यहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं एहतियातन के तौर पर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है

बता दें कि उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के हेमंतपुर में भारी बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण निचले इलाकों में लोग फंस गए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। गौरतलब हो कि एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में भूस्खलन के कारण फिलहाल 244 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।