हिमाचल में बारिश का कहर जारी, चंडीगढ़-हरियाणा से टूटा संपर्क

हिमाचल में बारिश का कहर अभी भी जारी है, प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार की रात राज्य के सोलन जिले से बादल फटने की खबर सामने आई है जिसके कारण सडकों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया।

चंडीगढ़-हरियाणा से टूटा संपर्क

हिमाचल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बिलासपुर के कई नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं पिंजौर-बद्दी हाइवे पर नदी नालों पर बने पुलों के टूटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि पिछले दो दिनों से बद्दी सहित आसपास के इलाकों में लगातार तेज हो रही बारिश के कारण बालद नदी उफान पर है जिसके कारण नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से चंडीगढ़ और हरियाणा का हिमाचल प्रदेश से संपर्क टूट गया है।