भारत का विश्व में बढ़ रहा दबदबा, श्रीलंका और मॉरिशस में शुरू होगी UPI सेवा

भारत का विश्व में बढ़ रहा दबदबा, श्रीलंका और मॉरिशस में शुरू होगी UPI सेवा

भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI का दबदबा अब भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में बढ़ता जा रहा है. दुनिया के कई देशों ने इसे अपनाने में दिलचस्पी दिखाई है. वहीं, अब इसका और विस्तार हो गया है और इसके तहत मॉरिशस और श्रीलंका में भी लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पीएम मोदी आज करेंगे सर्विस लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोनों देशों में इस सर्विस को लॉन्च किया है. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी उपस्थित थे. बता दें, 2016 में भारत सरकार ने UPI को लॉन्च किया था. इसने पैसों के लेन-देन से ऑनलाइन पेमेंट को बेहद आसान बनाने का काम किया है.

फ्रांस में भी हुई थी सेवा शुरू

बता दें कि गणतंत्र दिवस पर भारत आए फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस ने काफी प्रभावित किया था. वहीं, इसके बाद इसे फ्रांस में भी लॉन्च किया गया था.