किसानों का दिल्ली कूच, एक महीने के लिए धारा 144 लागू , कटीले तार और सीमेंट बैरिकेड लगाए गए

किसानों का दिल्ली कूच, एक महीने के लिए धारा 144 लागू , कटीले तार और सीमेंट बैरिकेड लगाए गए

एक बार फिर से किसानों ने आंदोलन के लिए कमर कस ली है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों से किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. वहीं, पुलिस ने भी इस बार किसानों को दिल्ली की सीमा पर रोकने के लिए काफी इंतजाम किए है.

दिल्ली में धारा 144 की गई लागू

पुलिस ने जहां शंभू बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड लगा दिए हैं. वहीं, पूरी दिल्ली में 12 फरवरी से 12 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है. यहीं नहीं दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब और यूपी के बॉर्डर पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. बॉर्डर को कटीले तार, सीमेंट के बैरिकेड से कवर किया जा रहा है.

फतेहाबाद में बनाई गई अस्थाई जेल

वहीं, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा में भी कई जगहों पर बैरिकेड लगाए गए है. जिसके चलते चंडीगढ़ से दिल्ली के रूटों में भी बदलाव किया गया है. हरियाणा के फतेहाबाद में अस्थाई जेल बनाई गई है. आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय का प्रतिनिधिमंडल फिर मुलाकात भी करेगा.