उप्र: स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी समाजवादी पार्टी, बोले- ‘अखिलेश यादव रास्ते से भटक गए हैं’

उत्तर प्रदेश की सियासत में खलबली मची हुई है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है साथ ही उन्होंने विधान परिषद का पद भी छोड़ दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर कहा कि ‘मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर मैं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पद से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।

मौर्य ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि ‘वह खुद को सेक्युलर बताते हैं, मुझे लगता है कि वह अपने रास्ते से भटक गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए काम करेंगे और दलित, पिछड़ा वर्ग के लिए काम करेंगे।